जेल में बंद रेप के आरोपी कांग्रेस सांसद को कोर्ट का जमानत देने से इनकार

कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को रेप के मामले में जमानत नहीं मिल सकी है।;

Update: 2025-02-27 09:44 GMT

लखनऊ। राज्य की सीतापुर जेल में बंद रेप के आरोपी कांग्रेस सांसद को आज भी जमानत नहीं मिल सकी है। जमानत याचिका पर हुई सुनवाई के दौरान विवेचना अधिकारी ने मामले की जांच पूरी करने के लिए 10 दिन का समय मांगा है।

बृहस्पतिवार को भी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को रेप के मामले में जमानत नहीं मिल सकी है। अदालत में उनकी जमानत याचिका पर हुई सुनवाई के दौरान विवेचना अधिकारी ने अदालत को बताया है कि इस मामले में कुछ महत्वपूर्ण जांच अभी बाकी है, जिन्हें पूरा करने के लिए उन्हें तकरीबन 10 दिन का समय चाहिए।

जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही अदालत ने विवेचना अधिकारी की इस डिमांड को स्वीकार करते हुए कहा है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है उस समय तक कांग्रेस सांसद राकेश राठौर न्यायिक हिरासत में ही रहेंगे।

अदालत ने कहा है कि जमानत याचिका पर फैसला अगली सुनवाई के दौरान दिया जाएगा, जांच पूरी होने तक जमानत याचिका पर फैसले को सुरक्षित रखा जा रहा है।

फिलहाल सीतापुर की जेल में बंद चल रहे कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ यौन शोषण का आरोप है इस मामले में अदालत की ओर से सुनवाई की अगली तारीख अब 11 मार्च निर्धारित की गई है।Full View

Tags:    

Similar News