छत्रपति शिवाजी की मूर्ति गिरने की कंसल्टेंट पर गिरी गाज- किया गया....
सरकार की ओर सब इस मामले को लेकर स्टेशन कंसल्टेंट एवं ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई की गाज गिराई गई है।
कोल्हापुर। छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के मामले को लेकर बड़ी किरकिरी झेल रही एकनाथ शिंदे सरकार की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट और ठेकेदार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे सिंधु दुर्ग लाया जा रहा है।
महाराष्ट्र के मालवण में 8 महीने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित की गई छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के मामले को लेकर हो रही किरकिरी से खुद को बचाने की कोशिश कर रही राज्य की मुख्यमंत्री एकनाथशिंदे सरकार की ओर सब इस मामले को लेकर स्टेशन कंसल्टेंट एवं ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई की गाज गिराई गई है।
बृहस्पतिवार की देर रात कोल्हापुर में सिंधुदुर्ग पुलिस ने दबिश देते हुए स्ट्रक्चर कंसल्टेंट एवं ठेकेदार चेतन पाटिल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इससे पहले बृहस्पतिवार की देर रात गिरफ्तार किए गए चेतन पाटिल ने दावा किया था कि वह छत्रपति शिवाजी महाराज के स्टेचू प्रोजेक्ट के स्ट्रक्चर कंसल्टेंट नहीं थे।
अरेस्ट की गए ठेकेदार को पुलिस द्वारा अब सिंधुदुर्ग लाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मालवण में 8 महीने पहले ही स्थापित की गई छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फीट ऊंची प्रतिमा के 26 अगस्त को गिरने के बाद हिंदू दुर्ग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी।
इस मामले में ठाणे ने मूर्तिकार जयदीप आप्टे का नाम भी शामिल था। शुक्रवार को मालवण पहुंचे राज्य सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार ने कहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के मामले को लेकर जो कुछ भी हुआ है उससे सभी बुरी तरह से दुखी है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और इसमें शामिल लोग चाहे जहां भी भागकर जायें, लेकिन उन्हें ढूंढ ही लिया जाएगा।