भौकाल के लिए बनाई REEL- हथियार लेकर काली स्कॉर्पियो में चढ़ा दबंग
मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव का होना बताया जा रहा है।;
मुजफ्फरनगर। हथियारों के साथ वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने का चस्का इस कदर लोगों के भीतर घर करता जा रहा है कि अब उन्हें पुलिस की ओर से की जाने वाली कार्यवाही का भी डर नहीं रहा है। दबंग युवक ने अपना भौकाल दिखाने के लिए हथियार के साथ रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जींस और शर्ट में सुसज्जित एक युवक का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में जींस शर्ट पहने युवक बंदूक के साथ शायद घेर में खड़ी काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार हो रहा है।काले रंग की स्कॉर्पियो में युवक के बैठने का अंदाज बहुत ही निराला है।
हथियार के साथ काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार हो रहे जींस शर्ट वाले युवक का यह वीडियो जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो की बाबत अब लोगों का मानना है कि काले रंग की स्कॉर्पियो में बंदूक के साथ सवार हो रहे युवक द्वारा यह वीडियो लोगों के बीच अपना दबदबा कायम रखने के लिए बनाया गया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।