दारू पार्टी में हुए टशन में धारदार हथियार से हमला कर दोस्त का किया कत्ल
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।;
बरेली। एकांत में बैठकर की जा रही दारू पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर शुरू हुई बहस से उत्पन्न टशन में युवक ने धारदार हथियार से काटकर दोस्त का मर्डर कर दिया और मौके से फरार हो गया। दौड़ धूप करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जनपद बरेली के फरीदपुर के रहने वाले इलियास एवं जाहिद दारू के ठेके से शराब खरीद कर एकांत में उसे हलक से नीचे उतरने के लिए पहुंचे थे। बृहस्पतिवार की रात जिस समय इलियास अपने दोस्त जाहिद के साथ दारू के पैग हलक के नीचे उतर रहा था तो दोनों दोस्तों में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई।
बात इतनी आगे तक पहुंची कि टशन में आए जाहिद ने नजदीक रखा धारदार हथियार उठाया और इलियास के ऊपर हमला बोल दिया। धारदार हथियार के परिहार से लहू लुहान हुए इलियास को शोर शराबा सुनकर पहुंचे लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया।
जहां से इलियास को बरेली रेफर कर दिया गया, जिला अस्पताल ले जायें गए इलियास को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसपी देहात साउथ अंशिका वर्मा ने बताया है कि घटना को अंजाम देने के आरोपी जाहिद को पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए हिरासत में ले लिया है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।