छुट्टी के विवाद में कांस्टेबल ने ASI को गोलियों से भूना- मौके पर मौत

कांस्टेबल ने अधिकारी पर किन कारणों की वजह से गोली चलाई है?;

Update: 2025-03-17 09:25 GMT

रायपुर। भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल कैंप में कांस्टेबल एएसआई रैंक के अधिकारी को गोली मार दी। गोली लगने से बुरी तरह लहूलुहान हुए ASI की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हिरासत में लिए गए आरोपों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

सोमवार को रायपुर के मुडीपार स्थित भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल यानी आइटीबीपी 38वीं बटालियन के कैंप में बिहार के रहने वाले 32 वर्षीय कांस्टेबल ने हरियाणा के रहने वाले 56 वर्षीय ASI देवेंद्र सिंह दहिया को गोली मार दी। गोली लगने से बुरी तरह लहू लुहान हुए ASI तुरंत जमीन पर गिर पड़े, जब तक उन्हें उठाकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया जाता उस वक्त तक उनकी मौत हो चुकी थी।

घटना की जानकारी मिलते ही खरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने गोली मारने के आरोपी कांस्टेबल सरोज कुमार को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

कांस्टेबल ने अधिकारी पर किन कारणों की वजह से गोली चलाई है? फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है, परंतु जानकारी मिल रही है कि छुट्टी को लेकर कांस्टेबल और ASI के बीच विवाद चल रहा था।Full View

Tags:    

Similar News