शताब्दी एक्सप्रेस में होली का हुड़दंग- एक्शन में आई RPF ने 8 किए अरेस्ट
पैंट्रीकार स्टाफ एवं सफाई कर्मियों के खिलाफ एक्शन में आते हुए आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।;
कानपुर। शताब्दी एक्सप्रेस में होली का हुड़दंग मचाने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया है जिम पैंट्रीकार स्टाफ और सफाई कर्मी शामिल है। रेलवे के डिप्टी सीटीएम ने टीएस समेत दो को बर्खास्त कर दिया है।
शताब्दी एक्सप्रेस के एयर कंडीशनर चेयरकार में दुल्हैंडी के दिन जमकर होली का हुड़दंग मचाने के मामले में पैंट्रीकार स्टाफ एवं सफाई कर्मियों के खिलाफ एक्शन में आते हुए आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नई दिल्ली से लेकर कानपुर तक चलती ट्रेन में भोजपुरी गानों पर डांस करते हुए अबीर गुलाल उड़ाने वाले लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
रेलवे पुलिस फोर्स ने इस मामले को लेकर पैंट्रीकार वेंडर और सफाई स्टाफ के खिलाफ रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सीटें खराब करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
उधर डिप्टी सीटीएम की ओर से की गई कार्रवाई के अंतर्गत टीएस समेत दो लोगों को बर्खास्त कर दिया गया है।