दिव्यांग से गैंगरेप- सुनवाई नहीं करने पर दो चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर
गोसाईगंज के जेल चौकी इंचार्ज अनिरुद्ध कुमार को लाइन हाजिर होने का फरमान जारी कर दिया।;
लखनऊ। दुकान पर सामान लेने के लिए पड़ोस की दुकान पर जा रही दिव्यांग युवती के साथ दो आरोपियों द्वारा की गई दरिंदगी के मामले की सुनवाई नहीं करने पर डीसीपी की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत दो चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
महानगर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली दिव्यांग युवती 14 मार्च को घर का सामान लेने के लिए पड़ोस की दुकान पर जा रही थी, इसी दौरान संदीप यादव एवं मायाराम उसे बहला फैसला कर गांव के बाहर जंगल में ले गए, जहां दोनों ने उसके साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दे दिया।
लड़की की चीख पुकार को सुनकर दौड़े ग्रामीणों को आता देखकर दोनों आरोपी मौके से भाग गए थे। इसके बाद पीड़ित पिता ने पुलिस कंट्रोल रूम, मोहनलालगंज तथा गोसाईगंज थाने में गैंगरेप के इस मामले की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई।
शनिवार को समाधान दिवस में एडीएम आपूर्ति ज्योति गौतम से जब पीड़ित पिता द्वारा शिकायत की गई तो एडीएम ने फोन कर अफसरों को फटकार लगाई और तुरंत घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बाद गोसाईगंज पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
मामले की जानकारी मिलने के बाद डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल द्वारा रविवार की शाम घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
देर शाम उन्होंने लापरवाही बरतने पर मोहनलालगंज के खुजौली चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह तथा गोसाईगंज के जेल चौकी इंचार्ज अनिरुद्ध कुमार को लाइन हाजिर होने का फरमान जारी कर दिया।