ठंड और घने कोहरे ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

हाड़ कंपाने वाली सर्दी और घने कोहरे का प्रकोप आज भी बरकरार रहा जिससे हवाई, रेल और सड़क यातायात प्रभावित रहा।

Update: 2023-01-07 09:02 GMT

चंडीगढ़। पश्चिमोत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली सर्दी और घने कोहरे का प्रकोप आज भी बरकरार रहा जिससे हवाई,रेल और सड़क यातायात प्रभावित रहा। मौसम के अनुसार अगले चार दिन तक मौसम खुश्क रहने और कुछ स्थानों पर घना कोहरा पड़ने के आसार हैं। अगले चौबीस घंटों में शीतलहर और घना कोहरा रहने की आशंका है।

पंजाब में भीषण ठंड का प्रकोप रहने से पारा चार से छह डिग्री तथा हरियाणा में न्यूनतम पारा दो डिग्री से छह डिग्री के बीच रहा। हिसार तथा नारनौल का पारा दो डिग्री, करनाल चार डिग्री, रोहतक चार डिग्री, सिरसा तीन डिग्री रहा।

Tags:    

Similar News