कोल इंडिया का गजब फंडा- बाउंड्रीवॉल के बजाय झाड़ियों से हो रही सुरक्षा

इसी का फायदा उठाकर कोयला चोर साईंडिंग से भारी मात्रा में कोयला चोरी करते है।

Update: 2024-03-17 10:34 GMT

नौरोजाबाद। कोल इंडिया प्रबंधन गजब का तरीका ईजाद करते हुए कोयले की चोरी बाउंड्रीवाल के माध्यम से रोकने की बजाय उगाई गई झाड़ियों के साथ करने का अनोखा तरीका अपनाया है। जिसके चलते कोयला चोरी करके बेचने वाले लोगों की पौबारह हो रही है।

दरअसल एसईसीएल जोहिला एरिया के नरोजाबाद उपक्षेत्र के अंतर्गत पांच नंबर स्थित रेलवे कोयला साईंडिंग मे जोहिला एरिया की विभिन्न खदानों से कोयले का परिवहन कर उसका एकत्रीकरण किया जाता है और रेलवे साईंडिंग से मशीनों के द्वारा मालगाड़ियों मे कोयला लोडकर विभिन्न प्रांतो को भेजा जाता है।


एस ई सी एल जोहिला एरिया के नौरोजाबाद उप क्षेत्र अंतर्गत पांच नंबर स्थित रेलवे साइडिंग मे विभिन्न खदानों से कोयले का परिवहन कर भंडारण किया जाता है और साईंडिंग से मालगाड़ियों के द्वारा कोयले को दूसरे प्रांत भेजा जाता है। बताया जा रहा है कि पांच नंबर स्थित साइडिंग में रखे कोयले की सुरक्षा के दृष्टिकोण से कालरी प्रबंधन के द्वारा व्यापक इंतजाम नहीं किए गए है। लगभग 15 से 20 साल पूर्व कालरी प्रबंधन के द्वारा रेलवे साईंडिंग की सुरक्षा के लिए बाउंड्री का निर्माण कराया गया था।

लेकिन मौके पर बाउंड्री के चारों तरफ के हिस्से गिर चुके हैं और बाउंड्री वॉल का कुछ ही हिस्सा शेष बचा है जो काफी जर्जर हालत में है।। कालरी प्रबंधन के द्वारा जहाँ पर बाउंड्री गिर गईं है, वहां पर लकड़ी से कटीली झाड़ियां का सपोर्ट दिया गया है ताकि कोयले की चोरी रोकी जा सके। इसी का फायदा उठाकर कोयला चोर साईंडिंग से भारी मात्रा में कोयला चोरी करते है।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश

Tags:    

Similar News