निरीक्षण में गैर हाजिर मिले CHO के वेतन पर चली कटौती की कैंची

इस दौरान 14 कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर बिना बताए अनुपस्थित होना पाए गए थे।;

Update: 2025-02-06 07:45 GMT

सहारनपुर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लापरवाही को लेकर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत बिना बताए गैर हाजिर पाए गए कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के विरुद्ध वेतन काटने की कार्यवाही की गई है।

बृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार ने बताया है कि जनवरी महीने में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान 14 कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर बिना बताए अनुपस्थित होना पाए गए थे।

सीएमओ बताया है कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए 14 सीएचओ के जनवरी माह के वेतन में 1 से 2 दिन की कटौती की गई है और वार्निंग देते हुए कहा गया है कि भविष्य में बगैर सूचना दिए अनुपस्थित रहने पर इससे भी बड़ी कार्यवाही की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि जनपद में 279 स्वास्थ्य उपकेंद्र है, जहां पर हाइपरटेंशन और डायबिटीज जैसी बीमारियों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से को नियुक्त किए गए हैं।

अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सी एच ओ के अनुपस्थित रहने की वजह से केंद्रों पर आए मरीज बिना इलाज के लौट रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News