भारतीयों के डिपोर्टेशन पर संसद में हंगामा- हथकड़ी पहनकर किया प्रदर्शन
अमेरिका से भारतीयों का डिपोर्टेशन पहली बार नहीं हुआ है बल्कि यह वर्ष 2009 से हो रहा है।;
नई दिल्ली। अमेरिका से भारतवासियों के डिपोर्टेशन के मामले को लेकर संसद में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने सरकार शर्म करो के नारे लगाने के बाद बाहर आकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ सांसद अपने हाथों में हथकड़ी पहने हुए भी नजर आए हैं।
बृहस्पतिवार को विपक्षी सांसदों ने भारत के रहने वाले लोगों के अमेरिका से हुए डिपोर्टेशन के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने सदन के भीतर सरकार शर्म करो के नारे बुलंद किये। विपक्षी सांसदों ने इसके बाद सदन से बाहर आकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान कुछ सांसद अपने हाथों में हथकड़ी पहने हुए नजर आए। विपक्षी सांसदों के हंगामे को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आपकी चिंताओं के बारे में सरकार को मालूम है और यह विदेश नीति का मुद्दा है।
उधर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में कहा कि अमेरिका से भारतीयों का डिपोर्टेशन पहली बार नहीं हुआ है बल्कि यह वर्ष 2009 से हो रहा है।
उन्होंने कहा है कि हम कभी भी अवैध मूवमेंट के पक्ष में नहीं है, क्योंकि इससे किसी भी देश की सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है। इस बीच कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमारे देश के नागरिकों के साथ अमेरिका द्वारा आतंकवादियों जैसा बर्ताव किया गया है।