आजम खान के खिलाफ कई केसों की पैरवी करने वाले भाजपा नेता का...

अधिवक्ता के साथी अधिवक्ता रमेश कुमार लोधी ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है।;

Update: 2025-02-06 11:07 GMT

रामपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव की सरकार में पावरफुल मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान के खिलाफ कई केसों की पैरवी करने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता का निधन हो गया है। 54 वर्षीय अधिवक्ता को सवेरे के समय गैस की शिकायत हुई, लेकिन इलाज के लिए ले जाते समय उनका निधन हो गया।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान से जुड़े कई मामलों की पैरवी करने वाले सिविल लाइन थाना क्षेत्र की साई विहार कॉलोनी निवासी भाजपा नेता एवं पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता अजय तिवारी का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है।

54 वर्षीय भाजपा नेता अजय तिवारी को सवेरे पेट में गैस होने की शिकायत हो रही थी, परिजन जिस समय उन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में लेकर जा रहे थे तो रास्ते में उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

भाजपा नेता के आकस्मिक निधन से रामपुर के अधिवक्ता समाज और राजनीतिक गलियारों के अलावा मीडिया जगत में शौकीन व्याप्त हो गई है। अधिवक्ता के साथी अधिवक्ता रमेश कुमार लोधी ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है।Full View

Tags:    

Similar News