सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी कार- BJP नेता व ससुर की मौके पर मौत

हादसा इतना भयंकर था कि भाजपा नेता और उनके ससुर की लाश सीट से चिपक गई थी।;

Update: 2025-02-06 11:13 GMT

वाराणसी। सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेजी के साथ दौड़ रही कार बेकाबू होकर सड़क किनारे ट्रक में पीछे से जाकर घुस गई, जिससे कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में भाजपा नेता और उनके ससुर की मौके पर ही मौत हो गई है। नाजुक हालत के चलते परिवार की दो महिलाएं व एक अन्य को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को बिहार के बेगूसराय के रहने वाले सोनबरसा भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह अपने परिवार के लोगों के साथ कार में सवार होकर महाकुंभ- 2025 से वापस लौट रहे थे।

वीर भानपुर मोड़ के पास पहुंचते ही भाजपा नेता की गाड़ी अनियंत्रित हो गई, जिसके चलते वाराणसी- प्रयागराज हाईवे पर ट्रक में उनकी कार जाकर घुस गई। हादसा होते ही जोरदार धमाका और गाड़ी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसी कार को ट्रेन की सहायता से बाहर निकलवाया। हादसा इतना भयंकर था कि भाजपा नेता और उनके ससुर की लाश सीट से चिपक गई थी।

इस भयंकर हादसे में घायल हुई परिवार की दो महिलाओं व एक अन्य को नाजुक हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।Full View

Tags:    

Similar News