बालक नहर में डूबा- परिवार में मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में बुधवार को एक बालक की नहर में डूबने से मौत हो गयी।;
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में बुधवार को एक बालक की नहर में डूबने से मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमीनपुर नगरौर गांव में स्थित ईंट भट्ठे पर दुर्गेश मजदूरी करता था। बुधवार सुबह उसका पुत्र शिंटू (10) रसूलपुर नहर में मछली पकड़ने गया था कि इस बीच उसका पैर फिसल गया और डूबने उसकी मौत हो गयी।
सूत्रों के अनुसार बिहार राज्य के जनपद नेवादा के थाना मुफसील के ग्राम समाय निवासी शिंटू (10) पुत्र दुर्गेश कुमार जिले में ईंट भट्ठे पर काम करता था। कोतवाली देहात के अमीनपुर नगरौर क्षेत्र में स्थित एक भट्ठे पर अपने पिता के साथ काम करता था
बुधवार सुबह रसूलपुर नहर में मछली मार रहा था। तभी पैर फिसलने से बालक पानी में डूब गया। उसका शव बाबा रसूलपुर नहर के पास मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि बालक की नहर में डूबकर मौत हुई है।