मुख्यमंत्री का निर्देश अपने अपने प्रभार वाले जिलों में जाएं मंत्री
CM पुष्कर सिंह धामी ने बाढ़ और बारिश की वजह से जिलों के प्रभारी मंत्रियों को अपने-2 जिलों में जाने के निर्देश दिए हैं।;
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने बाढ़ और बारिश से उत्पन्न हुई आपदा की स्थिति से निपटने के लिए जिलों के प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में जाने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में भारी बारिश से आई बाढ़ से आपदा की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बारिश से बनी आपदा से निपटने के लिए अपने मंत्रियों को निर्देश जारी किया है कि सभी मंत्री अपने अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लें।