गणपति उत्सव में बवाल- एक्ट्रेस के ठुमके लगाते ही चली कुर्सियां
धार्मिक आयोजन भी आजकल मौजमस्ती का स्थान बना रहे हैं।
जौनपुर। धार्मिक आयोजन भी आजकल मौजमस्ती का स्थान बना रहे हैं। गणपति उत्सव के मौके पर स्टेज शो के लिए बुलाई गई भोजपुरी एक्ट्रेस एवं गायिका ने जैसे ही अपने प्रसिद्ध गाने जान मारे लहंगा ई लखनऊवा पर अपने डांस के लटके झटके दिखाने शुरू किये तो मौके पर बवाल मच गया और देखने आए लोगों के बीच कुर्सियां चलनी शुरू हो गई। उपद्रव मचा रहे लोगों को नियंत्रित करने के लिए आयोजन में तैनात 300 से अधिक बाउंसर एवं तीन थानों की पुलिस फोर्स भी कुछ नहीं कर पाई। अंत में स्टेज शो रोककर बवाल को शांत किया गया।
जौनपुर में पहली बार केराकत क्षेत्र के रहने वाले आईएएस अफसर अभिषेक सिंह की ओर से आयोजित किए गए तीन दिवसीय गणपति उत्सव में स्टेज शो के लिए भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ हनी सिंह को भी बुलाया गया था। हालांकि आयोजकों को पहले से ही भारी भीड़ के उमड़ने की संभावना थी, इसलिए तीन थानों की पुलिस के साथ तकरीबन 300 निजी सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे।
व्यवस्थित तरीके से हुई कार्यक्रम की शुरुआत के बाद जैसे ही भोजपुरी एक्ट्रेस एवं गायिका अक्षरा सिंह स्टेज पर अवतरित हुई वैसे ही श्रोताओं ने उनसे उनके प्रसिद्ध गाने जान मारे लहंगा ई लखनऊवा की डिमांड की। पब्लिक की डिमांड का सम्मान करते हुए जैसे ही एक्ट्रेस ने अपनी प्रस्तुति आरंभ की तो देखते ही देखते बवाल हो गया और लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। स्थिति कंट्रोल से बाहर जाते देखकर अभिनेत्री स्टेज शो को बीच में ही छोड़कर चली गई। बाद में काफी समय बाद हुल्लड शांत हो पाया।