मंत्रिमंडल में हुआ फेरबदल, मुख्यमंत्री ने की अदला-बदली

स्टालिन द्वारा पिछले साल मई में मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंत्रिमंडल में यह पहला परिवर्तन है

Update: 2022-03-29 15:32 GMT

चेन्नई। तमिलनाडु में मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल के पहले मामूली फेरबदल में परिवहन मंत्री आरएस राजकन्नप्पन और पिछड़ा वर्ग मंत्री एसएस शिवशंकर विभागों की अदला-बदली की। स्टालिन द्वारा पिछले साल मई में मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंत्रिमंडल में यह पहला परिवर्तन है।

राजभवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री की सिफारिशों के आधार पर परिवहन, राष्ट्रीयकृत परिवहन और मोटर वाहन अधिनियम मंत्रालय राजकन्नप्पन से लेकर शिवशंकर को दे दिया गया है और उन्हें फिर से परिवहन मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार शिवशंकर के पास मौजूद पिछड़ा वर्ग कल्याण, अति पिछड़ा वर्ग कल्याण और विमुक्त समुदाय कल्याण विभाग को श्री राजकन्नप्पन को आवंटित किया गया है तथा उन्हें पिछड़ा वर्ग कल्याण के मंत्री के रूप में फिर से नामित किया गया है।

माना जा रहा है कि राजकनप्पन से परिवहन विभाग को अलग करने के पीछे उनकी ओर से मुदुकुलथुर क्षेत्रीय विकास अधिकारी को 27 मार्च को उनकी जाति के नाम से अपमानित करना बताया जाता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। वीडियो में पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि मंत्री ने उसे दूसरी जगह स्थानांतरित करने की धमकी भी दी थी।

Tags:    

Similar News