अमृतसर बॉर्डर पर बीएसएफ ने ड्रोन के साथ ड्रग्स भी की जब्त

पाकिस्तान से हो रही ड्रग्स की तस्करी में अब तस्करों द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।;

Update: 2025-01-25 10:20 GMT

अमृतसर। इंटरनेशनल बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने बड़े पैमाने पर हीरोइन जब्त करने के साथ एक खेत के भीतर से ड्रोन एवं हीरोइन बरामद की है। इससे पहले फाजिल्का जिले में बीएसएफ द्वारा दो अलग-अलग घटनाओं में दो ड्रोन बरामद किए जा चुके हैं।

पंजाब के अमृतसर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 559 ग्राम हीरोइन बरामद की है।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि हीरोइन जब्तिकरण की इस घटना के बाद कक्कड़ गांव से सटे एक खेत के भीतर से बीएसएफ के जवानों द्वारा 01 डीजे आई और 3S ड्रोन तथा हीरोइन की बड़ी खेप बरामद की गई है।

अधिकारियों ने बताया है कि अमृतसर के इंटरनेशनल बॉर्डर से हीरोइन जप्त किए जाने से पहले फाजिल्का जनपद में बॉर्डर इलाके से बीएसएफ द्वारा दो अलग-अलग घटनाओं में दो ड्रोन बरामद किए गए थे।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान से हो रही ड्रग्स की तस्करी में अब तस्करों द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। ड्रोन के माध्यम से ड्रग्स की खेप पंजाब में भेजी जाती है।Full View

Tags:    

Similar News