धोखे से बुलाए ब्राह्मण- प्रदेश सरकार का कराया पिंडदान

गंगा घाट पर धोखे से ब्राह्मणों को बुलवाकर प्रदेश सरकार का पिंडदान करने वाले कथित सपा कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2021-03-09 13:52 GMT

बलिया। गंगा घाट पर धोखे से ब्राह्मणों को बुलवाकर प्रदेश सरकार का पिंडदान करने वाले कथित सपा कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अभी जांच पड़ताल की जा रही है। सही पाए जाने पर अधिकारियों के निर्देशानुसार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार को रेवती थाने में दलन छपरा गांव के निवासी पांच ब्राह्मणों मंटू पांडे, राम दर्शन पांडे, सुधाकर मिश्रा, कृष्ण पांडे और सत्य सेन तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बबलू यादव द्वारा हमें धोखे से गंगा घाट पर बुलाया गया। गंगा घाट पर आदर के साथ माला पहनाते हुए हमारे पांव भी धोए गए और दान दक्षिणा भी दी गई। पांचों ब्राह्मणों का आरोप है कि उनके आने के बाद मौके पर उपस्थित लोगों ने वहां पर प्रदेश के सीएम की फोटो रखकर प्रदेश सरकार का पिंडदान कर दिया। यही नहीं सुयोजित तरीके से पूरे कार्यक्रम का वीडियो व फोटो बनवाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। ब्राह्मणों द्वारा दी गई तहरीर पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने शिकायत के आधार पर कथित सपा नेता बृजेश यादव को हिरासत में लिया है।

दरअसल इस मामले का क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इसमें कई लोग नजर आ रहे हैं। ब्राह्मणों का आरोप है कि सरकार के पिंडदान के दौरान पूरे कार्यक्रम का वीडियो बनाया गया और फोटो भी खींचे गए। जब ब्राह्मण गंगा घाट से वापिस लौट आए तो वहां पर सीएम की फोटो रखकर आरोपियों ने सरकार का पिंडदान कर दिया और पांव पूजन, माल्यार्पण और दान-दक्षिणा देने आदि का वीडियो बनाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब गांव के लोगों के जरिये हमें इसकी जानकारी हुई तो हम अपने अंदर घुटन और अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इस प्रकार झूठ का सहारा लेकर झांसा देते हुए धोखा देना और खुद को प्रसिद्ध करने के लिए ऐसा कृत्य करना दंडनीय अपराध है। पीडित ब्राह्मणों ने पुलिस से कहा कि कार्यवाही कर हमें न्याय दिलाया जाए। रेवती थाना प्रभारी यादवेंद्र यादव ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद शांतिभंग की आशंका में आरोपी बृजेश यादव को हिरासत में लिया गया है। मामले को लेकर अभी पूछताछ की जा रही है। मामला सही पाए जाने के बाद अधिकारियों के निर्देशानुसार आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News