120 की रफ्तार से ट्रक में घुसी बोलेरो- 7 की मौत- कटर से गाड़ी काटकर..

जोरदार धमाके के साथ हुए इस हादसे में बोलेरो में सवार 8 लोगों में से 7 की मौके पर ही मौत हो गई है।

Update: 2023-06-30 09:40 GMT

बांदा। मरीज को लेकर तकरीबन 120 किलोमीटर की रफ्तार से सड़क पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही बोलेरो कार आगे जा रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। जोरदार धमाके के साथ हुए इस हादसे में बोलेरो में सवार 8 लोगों में से 7 की मौके पर ही मौत हो गई है। बाकी बचे एक घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मरने वालों में मां और बेटा भी शामिल है। हादसा इस कदर भयानक था कि बोलेरो के भीतर फंसे लोगों के शव गाड़ी को कटर की सहायता से काटकर बाहर निकालने पड़े हैं।


जनपद बांदा के कमासिन थाना क्षेत्र के गांव तिलौसा में रहने वाला 13 वर्षीय कल्लू बिजली के करंट की चपेट में आ गया था। परिवार के लोग बच्चे को इलाज के लिए बबेरू स्थित सीएससी पर बोलेरो में सवार होकर जा रहे थे। तकरीबन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सड़क पर फर्राटा भरती हुई जा रही बोलेरो कार परैया दाई के समीप अनियंत्रित होने के बाद सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से जाकर घुस गई।

बोलेरो के ट्रक से टकराते ही जोर का धमाका हुआ जिसकी आवाज को सुनकर स्थानीय लोगों के दिल बड़े हादसे की आशंका से दहल गए। भागदौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने हादसे के संबंध में पुलिस को जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से बोलेरो से निकाले गए सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया।Full View

जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों के मौत होने की पुष्टि की। बाकी बचे दो अन्य इलाज के दौरान मौत का निवाला बन गए। इस हादसे में कल्लू और उसकी 38 वर्षीय मां सायरा बानो, 16 वर्षीय मोहम्मद कैफ, 42 वर्षीय मुशाहिद, 25 वर्षीय शकील एवं दो अन्य की मौत हो गई है। एक युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो का आधा हिस्सा ट्रक के भीतर घुस गया था। गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए मौके पर मंगाई गई कटर मशीन से गाड़ी को काटकर लोगों को बाहर निकालने के बाद अस्पताल भेजा गया।

Tags:    

Similar News