फेमस कैफे में ब्लास्ट- आरोपी का चेहरा आया सामने- पहले खाई इडली...
सीसीटीवी में कैप्चर हुए आरोपी के चेहरे को फेशियल रिकग्निशन सिस्टम से मैच कराया जा रहा है।
बेंगलुरु। फेमस रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट करने के आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कर ली गई है। आरोपी का चेहरा फिलहाल क्लियर दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन ब्लास्ट करके भागे व्यक्ति ने पहले रेस्टोरेंट के भीतर इडली खाई थी और उसके बाद आईईडी रखे बैग को रेस्टोरेंट में छोड़कर भाग गया था।
बेंगलुरु के फेमस रामेश्वरम कैफे के भीतर ब्लास्ट करने वाले आरोपी का चेहरा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सामने आ गया है। 25 से 30 साल की उम्र का आरोपी युवक कैफे के पास बस से उतरने के बाद रेस्टोरेंट के भीतर दाखिल होता है। ऑर्डर करने के बाद काउंटर पर पेमेंट करके वह टोकन लेता है और अपने बैग को डस्टबिन के पास रखकर चला जाता है।
इसके 1 घंटे बाद इसी बैग में टाइमर के जरिए धमाका किया गया जो सीसीटीवी फुटेज एवं फोटो सामने आए हैं। वह भी आधिकारिक सोर्स से नहीं मिले हैं। इस बीच कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवाकुमार की ओर से कहा गया है कि पुलिस द्वारा आरोपी की पहचान कर ली गई है। सीसीटीवी में कैप्चर हुए आरोपी के चेहरे को फेशियल रिकग्निशन सिस्टम से मैच कराया जा रहा है। इसके बाद उसे ट्रैक किया जाएगा।