घर में चल रहे पेट्रोल पंप के डीजल गैलन में ब्लास्ट- लोगों ने भागकर...
गनीमत इस बात की रही है कि आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
मोतिहारी। अवैध रूप से घर के भीतर संचालित किये जा रहे पेट्रोल पंप के अंतर्गत मकान में रखें डीजल पेट्रोल के गैलन में ब्लास्ट हो गया। आग बुझाने की कोशिश कर रहे लोग जब तक कुछ समझ पाते उससे पहले ही गैलन में ब्लास्ट के होते ही मौके पर जमा सभी लोग वहां से भाग निकले। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उस समय तक घर के भीतर रखा सभी सामान आग में जलकर राख हो चुका था। गनीमत इस बात की रही है कि आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
मोतिहारी जनपद के छौड़ादानो थाना क्षेत्र के दूहो सहो फतवा गांव में रहने वाले जगत साह के घर के भीतर रखे रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव होने की वजह से आग लग गई, जिसने तेजी के साथ विस्तार करते हुए पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। मकान में लगी आग को देखकर मौके पर जमा हुए लोग उसे बुझाने के प्रयासों में जुट गए। इसी दौरान मकान के भीतर रखें डीजल पेट्रोल के गैलन में जोरदार ब्लास्ट हुआ। इस दौरान धमाके के साथ पूरा डीजल पेट्रोल चारों तरफ फैल गया और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
आग की बढ़ती लपटों को देखकर गांव वालों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इस मामले की सूचना दी। जानकारी मिलते ही मोतिहारी, रक्सौल एवं छोड़ादानों से 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर बुलाई गई। तकरीबन 3 घंटे की मशक्कत के बाद मकान में लगी आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान आग में जलकर घर में रखा पूरा सामान राख हो गया है। घटना के बाद जगत साह घर से फरार बताया जा रहा है।