बीजेपी एमएलए ने लगाई समंदर में छलांग- निकाल लाए डूबते तीन युवक

बाद में गोताखोरों ने पानी में उतरकर समंदर में डूबे युवक को तलाशा और उसके शव को बाहर निकाल लाए।;

Update: 2023-06-01 12:08 GMT

गांधीनगर। खाड़ी पर नहाने गए दोस्तों को जब समंदर में अचानक से आई तेज लहर अपने साथ बहाकर ले गई तो उस समय समंदर पर मौजूद बीजेपी विधायक ने तुरंत पानी में छलांग लगा दी। पानी में डूब रहे तीन युवकों तो बीजेपी एमएलए किसी तरह की कर बाहर निकाल लाए। लेकिन चौथे को निकालना संभव नहीं हो सका जिसके चलते उसकी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। बृहस्पतिवार को चार युवक राजुला के पटवा में बनी खाड़ी के भीतर नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान समंदर में आई तेज लहर के साथ बहकर खाडी में नहा रहे चारों युवक गहरे पानी में चले गए। चारों युवक जब पानी में डूबने लगे तो मौके पर मची चीख-पुकार को सुनकर समंदर पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के विधायक हीरा सोलंकी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर तुरंत पानी के भीतर छलांग लगा दी।


बीजेपी के विधायक किसी तरह प्रयत्न करते हुए 4 युवकों में से 3 लड़कों को तो पानी में से बाहर निकाल लाए लेकिन चौथे को बचाना संभव नहीं हो सका, जिसके चलते गहराई में डूबने से युवक की मौत हो गई है। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि डूबते तीन युवकों को बचाने वाले बीजेपी के एमएलए हीरा सोलंकी वर्ष 2018 के दौरान भी समंदर में डूबते हुए एक युवक को बचाने के लिए पानी में उतर गए थे। बाद में गोताखोरों ने पानी में उतरकर समंदर में डूबे युवक को तलाशा और उसके शव को बाहर निकाल लाए।Full View

Tags:    

Similar News