BJP पार्षद की आतंकवादियों ने की गोली मारकर हत्या

भाजपा नेता पर हुए इस हमले के बाद पूरे इलाके की नाकेबंदी करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Update: 2021-06-03 06:17 GMT

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में दोस्त के घर मिलने गए बीजेपी पार्षद राकेश पंडिता की आतंकवादियों ने ताबडतोड गालिया बरसाते हुए हत्या कर दी और आसानी के साथ फरार हो गए। आतंकवादियों द्वारा चलाई गई गोलियों की चपेट में आकर भाजपा नेता के दोस्त की बेटी भी घायल हो गयी। भाजपा नेता पर हुए इस हमले के बाद पूरे इलाके की नाकेबंदी करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लश्कर के एक विंग ने भाजपा नेता की हत्या की जिम्मेदारी ली है।

घाटी में भारतीय जनता पार्टी का बड़ा चेहरा कहे जाने वाले पार्षद राकेश पंडिता की आतंकवादियों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह अपने दोस्त के घर उससे मिलने के लिए पहुंचे हुए थे। पहले से ही घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने दोस्त के घर में घुसकर भाजपा नेता पर ताबडतोड फायरिंग करनी शुरू कर दी। आतंकवादियों द्वारा अंजाम दिए गए हमले की इस वारदात में राकेश पंडिता के दोस्त की बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। भाजपा नेता की हत्या की जिम्मेदारी घाटी में आतंकवादी गतिविधियां चला रहे लश्कर-ए-तैयबा के एक विंग पीएएफएफ ने ली है जो मौजूदा समय में घाटी के भीतर अपने पांव जमाने में जुटा हुआ है। भाजपा नेता पर हुए हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम सेना के जवानों के साथ मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए सर्च ऑपरेशन अभियान शुरू कर दिया गया। लेकिन अभी तक हमला करने वाले आतंकवादियों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। उधर प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भाजपा नेता की हत्या पर गहरा दुख जताते हुए इस आतंकवादी हमले की निंदा की है। राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने आतंकवादियों की इस कार्यवाही को कायराना हरकत करार दिया है।

Tags:    

Similar News