बड़ी दुश्वारियां- तीन दिन बंद रखे जाएंगे 39 मेट्रो स्टेशन के 69 गेट
मेट्रो ट्रेन की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि राजधानी दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशन के गेट 8 से 10 सितंबर तक बंद....
नई दिल्ली। राजधानी में आगामी 8 सितंबर से लेकर 10 तक आयोजित होने वाले g-20 शिखर सम्मेलन को सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए किये जा रहे सुरक्षा प्रबंधों के तहत राजधानी दिल्ली के 39 मेट्रो स्टेशन के 69 गेट बंद रखे जाएंगे। मेट्रो ट्रेन की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के अंतर्गत कहा गया है कि राजधानी दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशन के गेट 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे।
देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में आगामी 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक आयोजित किए जाने वाले g-20 समिट के दौरान अचूक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट में मुख्य सुरक्षा आयुक्त से 8 से 10 सितंबर तक वीवीआईपी रूट एवं सम्मेलन स्थल की ओर खुलने वाले कुछ मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रखने के लिए कहा है। अब मेट्रो की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक केवल वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान कुछ मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रखे जाएंगे। निर्दिष्ट गेटों के अलावा दिल्ली मेट्रो सामान्य रूप से यात्रियों को लाने और ले जाने का काम करती रहेगी।
इसके अलावा जी-20 समिट के दौरान मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए दिल्ली मेट्रो 4 सितंबर से लेकर 13 सितंबर के बीच अपने 36 स्टेशनों पर विशेष काउंटर के माध्यम से टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड की बिक्री करेगी।