संजय सिंह एवं मनीष सिसोदिया को फिर बड़ा झटका 7 मार्च तक बढी न्यायिक...
डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था।
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में होना बताए जा रहे कथित शराब नीति घोटाला मामले में सीबीआई एवं प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजे गए आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया एवं सांसद संजय सिंह को एक बार फिर से अदालत ने जोर का झटका देते हुए दोनों नेताओं की न्यायिक हिरासत को 7 मार्च तक बढ़ा दिया है।
शनिवार को राजधानी दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह को एक बार फिर से अदालत का बड़ा झटका लगा है। राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए आम आदमी पार्टी के दोनों नेताओं की कथित शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए आम आदमी पार्टी के दोनों नेताओं की न्यायिक हिरासत को 7 मार्च तक बढ़ा दिया है।
सीबीआई द्वारा पिछले साल की 26 फरवरी को अतीत शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के तत्काली डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था।
इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उन्हें 9 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था । उधर सांसद संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पिछले साल की 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अदालत में कहा गया था कि सांसद संजय सिंह रिश्वत वसूली की साजिश का हिस्सा थे।