आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर जाम लगाने वालों पर बड़ा एक्शन
मामला हाथ से निकलता देख पुलिस को लाठी चार्ज करते हुए भीड़ को खदेड़ना पड़ा था।;
सहारनपुर। आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर सड़क पर हंगामा करते हुए जाम लगाने वालों के खिलाफ एक्शन लेते हुए पुलिस ने सात नामजद लोगों के अलावा 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जनपद सहारनपुर की थाना बेहट पुलिस ने 10 मार्च को सड़क पर जाम लगाते हुए प्रदर्शन करने के मामले में सात नामजद तथा 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल थाना बेहट क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर पठानपुरा निवासी युवक की फेसबुक आईडी पर रमजान एवं इस्लाम को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई थी। इस मामले को लेकर इकट्ठा हुई मुस्लिम युवाओं की भीड़ ने बस स्टैंड पर पहुंचकर सड़क जाम करते हुए हंगामा किया था।
लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने पहुंची पुलिस के साथ भी युवाओं द्वारा धक्का मुक्की करते हुए मुंह भाषा की गई थी। मामला हाथ से निकलता देख पुलिस को लाठी चार्ज करते हुए भीड़ को खदेड़ना पड़ा था।
बुधवार को इंस्पेक्टर ने बताया है कि सब इंस्पेक्टर अजब सिंह की तरफ से 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जिनमें सात नामजद भी शामिल है।