पेशी के दौरान भगदड़ में गिरे भोले बाबा के मुख्य सेवादार ने सूंघी जमीन

हादसे के बाद से फरार चल रहे देवप्रकाश मधुकर पर पुलिस ने ₹100000 का इनाम भी डिक्लेयर किया था।

Update: 2024-07-07 10:49 GMT

मैनपुरी। पेशी के दौरान मची भगदड़ की वजह से हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत के मामले का आरोपी मुख्य सेवादार जमीन पर गिर पड़ा। जिससे मधुकर को चोट आई, जमीन से उठाकर पुलिस ने मधुकर को न्यायालय में पेश किया है।

रविवार को सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति के जमीन पर गिरने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत के जिम्मेदार भोले बाबा के मुख्य सेवादार मधुकर का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस के सम्मुख सरेंडर करने वाले देव प्रकाश मधुकर को उत्तर प्रदेश पुलिस जिस समय न्यायालय में पेश करने के लिए ले जा रही थी, उसी दौरान मची भगदड़ के चलते पुलिस की पकड़ में चल रहा देव प्रकाश मधुकर अचानक से जमीन पर जा गिरा। जिससे मधुकर को चोटें भी आई। इसी बीच जमीन पर गिरे देव प्रकाश मधुकर को पुलिस ने उठाया और तत्परता दिखाते हुए उसे न्यायालय के पेश कर दिया।

इस दौरान मीडियाकर्मी देव प्रकाश मधुकर से सवाल जवाब के लिए पीछे लगे हुए थे, लेकिन पुलिस ने किसी भी मीडिया कर्मी से उसे मिलने का मौका नहीं दिया। उल्लेखनीय है कि हाथरस में हुए भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में भोले बाबा के मुख्य सेवादार देव प्रकाश मधुकर को पुलिस ने मुख्य आरोपी बनाते हुए भोले बाबा का नाम एफआईआर में शामिल नहीं किया था।

हादसे के बाद से फरार चल रहे देवप्रकाश मधुकर पर पुलिस ने ₹100000 का इनाम भी डिक्लेयर किया था। पुलिस देव मधुकर को कई प्रदेशों में तलाशती घूम रही थी, जबकि देव प्रकाश मधुकर ने नाटकीय ढंग से खुद को राजधानी दिल्ली के अस्पताल में भर्ती होना दिखाते हुए दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने देव प्रकाश मधुकर को उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया था। उधर भोले बाबा का अभी तक कोई ठोर ठिकाना पुलिस अभी तक नहीं तलाश पाई है, हालांकि एक मीडिया चैनल के माध्यम से उसने अपना बयान जारी कर अपना पक्ष रखा था।Full View

Tags:    

Similar News