रहे सावधान-अगले 3 दिन आसमान से बरसेगी आग, 40 डिग्री तक पहुंचेगा पारा

परिवर्तित हो रहे मौसम के चलते राजधानी दिल्ली में अगले 3 दिनों तक तेज गर्मी पड़ने के आसार बन रहे हैं

Update: 2021-04-13 08:17 GMT

नई दिल्ली। परिवर्तित हो रहे मौसम के चलते राजधानी दिल्ली में अगले 3 दिनों तक तेज गर्मी पड़ने के आसार बन रहे हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। सोमवार के दिन भी राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया है।

राजधानी दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार की सवेरे से ही तेज और चमकदार सूरज निकला रहा। जैसे-जैसे दिन आगे चढ़ा, वैसे वैसे धूप की तपिश भी तेज हो गई। सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग स्थित मौसम केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो कि सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है। जबकि न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 3 डिग्री कम है। राजधानी दिल्ली के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स इलाके में सबसे ज्यादा गर्मी रही। यहां का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3 दिनों तक राजधानी दिल्ली में खासी गर्मी रहेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। जबकि इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।





Tags:    

Similar News