रेप पीड़िता से मिलने पहुंचे अयोध्या सांसद को परिवार ने उल्टे पैर लौटाया

परिवार वालों ने खरी खोटी सुनाते हुए सपा सांसद से मिलने से इनकार कर दिया।

Update: 2024-09-08 11:17 GMT

अयोध्या। रेप का शिकार हुई दलित पीड़ित से मिलने के लिए पहुंचे सपा सांसद को परिवार ने मिलने से इंकार कर दिया और घर के बाहर ही उनका रास्ता रोकते हुए कहा कि रात के अंधेरे में क्यों मिलने के लिए आए हैं? मौके पर जमा होते लोगों के विरोध को देखकर सांसद को उल्टे पांव लौटने को मजबूर होना पड़ा।

दरअसल अयोध्या से समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद निर्वाचित हुए अवधेश प्रसाद दो सितंबर को रेप का शिकार दलित पीड़िता से मुलाकात करने के लिए शनिवार की रात अपने लाव लश्कर के साथ उसके घर पहुंचे थे। सपा सांसद को देखते ही खफा हुए परिवार के लोगों ने सपा सांसद का रास्ता रोकते हुए उनको घर के दरवाजे पर की रोक दिया और कहा कि रात के अंधेरे में क्यों मिलने के लिए आए हैं?

सपा सांसद के आने की बात पता चलते ही थोड़ी की देर में आसपास के लोग मौके पर एक इकट्ठा हो गए और समाजवादी पार्टी के सांसद का विरोध करना शुरु कर दिया। तकरीबन 10 मिनट तक मौके पर खड़े रहे सपा सांसद लगातार बढ़ते जा रहे विरोध को देकर उल्टे पांव लौटने को मजबूर हुए।

उल्लेखनीय दो सितंबर को दलित लड़की के साथ हुई रेप की घटना सिलसिले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहबान को 5 सितंबर को एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार की रात जैसे ही सपा सांसद गांव में पहुंचे वैसे ही सांसद को देखते ही आग बबूला हुए पीड़ित परिवार ने कहा कि हम मुकदमा दर्ज कराने के लिए भटकते रहे, लेकिन आप अब हमारी खैरियत पूछने आए हैं? परिवार वालों ने खरी खोटी सुनाते हुए सपा सांसद से मिलने से इनकार कर दिया।

Tags:    

Similar News