मेट्रो निर्माण में लगी क्रेन से टकराया ऑटो- 7 लोगों की मौत

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Update: 2024-04-16 06:56 GMT

पटना। रेलवे स्टेशन पर उतरकर अपने गंतव्य के लिए बस पकड़ने जा रहे यात्रियों से भरे ऑटो की मेट्रो ट्रेन के निर्माण में लगी क्रेन से भिड़ंत हो गई। जीरो माइल पर हुए इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल होना बताया जा रहा है। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना में हुए एक बड़े हादसे में सवारियों से भरा ऑटो मेट्रो निर्माण के काम में लगी क्रेन से टकरा गया। हादसा इतना भयानक था कि क्रेन से टकराते ही हुई धमाके की जोरदार आवाज के बीच चार लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि तीन लोगों की मौत अस्पताल में होना बताई जा रही है। इस हादसे में घायल एक व्यक्ति की हालत अभी तक गंभीर बनी हुई है। मरने वाले सात लोगों में 15 साल का बच्चा भी शामिल है। यह हादसा कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ पर उस समय हुआ है जब रेलगाड़ी से स्टेशन पर उतरे लोग जीरोमाइल पर बस पकड़ने के लिए ऑटो में सवार होकर जा रहे थे।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत कार्य के लिए मौके पर पहुंच गई। मरने वाले सभी सात लोग रोहतास, नेपाल, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और वैशाली के रहने वाले होना बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Tags:    

Similar News