दिनदहाड़े स्कूटी सवार महिला से चेन लूट- हाईवे पर दौड़ती गाड़ियों के...

इसी दौरान दो अलग-अलग बाईकों पर सवार युवक स्कूटी सवार महिला से आगे निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं।;

Update: 2025-04-07 08:03 GMT

गाजियाबाद। बाइक सवार बदमाशों ने दुस्साहस भरी वारदात को अंजाम देते हुए स्कूटी पर सवार होकर जा रही महिला के गले में पड़ी चेन झपट्टा मारकर लूट ली। इस दौरान स्कूटी के अनियंत्रित हो जाने की वजह से पीडिता हाईवे पर दौड़ रही गाड़ियों के बीच जा गिरी। जिसमें महिला को कई जगह चोट आई है।

सोशल मीडिया पर स्कूटी सवार महिला से चेन लूट का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे मेट्रो सिटी गाजियाबाद में रहने वाली एक महिला की बहन द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक हाईवे पर लूट का शिकार हुई महिला अपनी स्कूटी पर सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। इसी दौरान दो अलग-अलग बाईकों पर सवार युवक स्कूटी सवार महिला से आगे निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इसी दौरान अचानक से महिला स्कूटी से गिर जाती है। वायरल हो रहे वीडियो में बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवकों को द्वारा की गई चैन स्नेचिंग के दौरान महिला चलती स्कूटी से गिरी है, जिसके बाद वीडियो में आसपास के अनेक लोग हाईवे पर गिरी महिला के पास इकट्ठा हुए दिखाई दे रहे हैं।

पीड़ित महिला की बहन ने बताया है कि यह घटना 5 अप्रैल की दोपहर तकरीबन 12:00 बजे लाल कुआं वेव सिटी के पास बाइक सवार दो युवकों द्वारा दिनदहाड़े अंजाम दी गई थी। हाईवे पर महिला के गिरने की वजह से उसके चेहरे के अलावा हाथ पैरों में काफी चोट आई है, इसके बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।Full View

Tags:    

Similar News