घोड़ा बुग्गी में टक्कर मारकर तेज रफ्तार कार ने छीन ली घोड़े की जिंदगी

पुलिस ने घोड़ा बुग्गी में टक्कर मारने वाली कार को अपने कब्जे में ले लिया है।;

Update: 2025-04-07 08:38 GMT

बरेली। आंवला- बदायूं मार्ग पर तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार ने सड़क पर जा रही घोड़ा बुग्गी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घोड़े की मौके पर ही मौत हो गई। घोड़ा बुग्गी चला रहे व्यक्ति और उसके बेटे के कार में सवार दो पुरुष और दो महिलाएं भी इस हादसे में घायल हुए है, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को ईंट भट्टे पर काम करने वाला पुरैना ढाल निवासी महेश अपने बेटे विमल के साथ ईंट भट्टे से ईंटें लादकर जा रहा था। आंवला बदायूं मार्ग पर स्थित ईंट भट्टे से जैसे ही वह अपनी घोड़ा बुग्गी को लेकर निकला, उसी समय राजधानी दिल्ली से मनोना धाम के दर्शन के लिए आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी घोड़ा बग्गी में टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगते ही घोड़े की मौके पर मौत हो गई।

हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोग पुलिस को हादसे की जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे और कार में फंसे लोगों के साथ घोड़ा बुग्गी सवार महेश और उसके बेटे विमल को घायल अवस्था में सड़क से उठाकर एक तरफ किया।

इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस में इस हादसे में घायल हुए महेश और विमल के अलावा कार में सवार दो पुरुषों एवं दो महिलाओं को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस ने घोड़ा बुग्गी में टक्कर मारने वाली कार को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस द्वारा की गई आरंभिक जांच में घटना के समय किर की रफ्तार बहुत तेज थी और ड्राइवर भी लापरवाही से गाड़ी चला रहा था।Full View

Tags:    

Similar News