फेसबुक लाइव आकर भाजपा कार्यकर्ता की जान देने की कोशिश

अमित जैन को उतार कर दोस्त सीधे एक प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां अब उसका इलाज चल रहा है।;

Update: 2025-03-10 07:00 GMT

आगरा। सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म फेसबुक पर लाइव आते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा सुसाइड की कोशिश की गई। दोस्तों ने जब वीडियो देखा तो दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे मित्रों ने फांसी के फंदे पर लटक रहे युवक को नीचे उतारा। सांसे चलती देख युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

ताज नगरी आगरा के नाई मंडी थाना क्षेत्र में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अमित जैन ने रविवार की रात तकरीबन 9:00 बजे फेसबुक पर लाइव आते हुए सुसाइड की कोशिश की।

घटना के दो वीडियो जैसे ही दोस्तों के पास तक पहुंचे तो अमित जैन गमछे से पंखे पर फंदे बना रहा था। इस दौरान उसने कहा कि वह अपने चाचा और चाची से बुरी तरह परेशान है। मैं आज से ज्यादा कभी परेशान नहीं रहा। चाचा ने मुझे जीते जी मार डाला है।

चाचा ने मेरी दो बार शादी कराई और दोनों बार शादी करने के बाद इलाहाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। भाजपा कार्यकर्ता ने कहा कि मेरी मौत के लिए मेरे चाचा और चाचा जिम्मेदार है, क्योंकि दोनों ने मेरी जिंदगी खराब करके रख दी है।

दोस्तों ने जैसे ही अमित जैन को सुसाइड करते देखा तो वह दौड़ धूप करते हुए तुरंत मौके पर पहुंचे। पंखे से बने फंदे पर लटक रहे अमित जैन को उतार कर दोस्त सीधे एक प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां अब उसका इलाज चल रहा है।Full View

Tags:    

Similar News