शंटिंग के दौरान इंजन से गिरे सहायक लोको पायलट की कटकर मौत

शंटिंग के दौरान ट्रेन के इंजन से ट्रैक पर गिरे सहायक लोको पायलट की इंजन से कटकर दुखद मौत हो गई है।

Update: 2023-09-21 12:10 GMT

मथुरा। शंटिंग के दौरान ट्रेन के इंजन से ट्रैक पर गिरे सहायक लोको पायलट की इंजन से कटकर दुखद मौत हो गई है। दोपहर बाद हुए इस हादसे के पश्चात मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। सहायक लोको पायलट के इंजन से कटने की खबर पाकर रेलवे के आला अफसर आनन फानन में मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करके उन्होंने जानकारी जुटाई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बृहस्पतिवार की दोपहर मथुरा के रेलवे यार्ड में इंजन जिस समय शंटिंग कर रहा था तो उस पर तैनात 25 वर्षीय सहायक लोको पायलट रूप किशोर अचानक से लगे झटके की वजह से नीचे ट्रैक पर गिर पड़ा।

इस दौरान ट्रैक पर शंटिंग कर रहा इंजन उसके ऊपर से गुजर गया। इंजन से कटकर उसकी मौत हो गई। हादसा होते ही मौके पर चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। हादसे की खबर मिलते ही अधिकारी आनन फानन में मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करके समूची जानकारी जुटाई। रेलवे की ओर से परिवार वालों को खबर देते हुए जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News