फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाली आशिया गिरफ्तार- इंटरनेशनल कॉल डायवर्ट कर कमाती थी मोटी रकम
इंटरनेशनल वाइस काल को निजी सर्वर से लैंड करा कर भारतीय नंबरों पर कालिंग कराने के मामले में पुलिस ने कंपनी की निदेशक को गिरफ्तार कर लिया है।
गौतमबुद्धनगर। इंटरनेशनल वाइस काल को निजी सर्वर से लैंड करा कर भारतीय नंबरों पर कालिंग कराने के मामले में पुलिस ने कंपनी की निदेशक को गिरफ्तार कर लिया है। ऑनलाइन ग्रॉसरी शॉप के नाम पर चल रहे फर्जी कॉल सेंटर की महिला निदेशक आशिया अफजल लोन को कोतवाली फेज-3 पुलिस ने रविवार को पकड़ा. इस मामले में कॉल सेंटर का दूसरा संचालक बासित अभी फरार चल रहा है।
आरोपित महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. इस मामले में फरार निदेशक सोपोर निवासी बासित फारुख डार की तलाश जारी है. वहीं, एटीएस की टीम आरोपियों के आतंकी कनेक्शन की जांच में जुटी हुई है।
यह फर्जी कॉल सेंटर करम इलाही की पत्नी आशिया अफजल के नाम पर चल रहा था. गिरफ्तार आरोपी आसिया अफजल लोन एमसीए पास है और वह सेक्टर-73 में रह रही थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला के खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर होती थी. आशिया सेक्टर-63 में अपने पति और फरार बासित फारुख डार के साथ मिलकर एक फर्जी काल सेंटर चला रही थी।
जहां आरोपित एक साफ्टवेयर के जरिए इंटरनेशनल वाइस काल को निजी सर्वर से लैंड करा कर भारतीय नंबरों पर कालिंग कराई जा रही थी. विदेशी काल को भारतीय नंबरों पर डायवर्ट कर जम्मू कश्मीर के लोगों से बातचीत कराई जा रही थी. इस काम के लिए जियो और टाटा कंपनी का कनेक्शन ले रखा था. जिसे एक निजी सर्वर से जोड़ दिया गया था. इसकी आड़ में इनके पास मोटा पैसा आ रहा था. इससे भारत सरकार को एक तरफ राजस्व की हानि हो रही थी तो दूसरी तरफ इससे राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा भी बना हुआ था।
बता दें कि दूरसंचार विभाग, एटीएस और नोएडा पुलिस की टीम ने मंगलवार को नोएडा सेक्टर-63 में छापा मारकर फर्जी अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज पकड़ा था. आरोपी फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज से वीआईओपी के जरिए विदेशी इंटरनेट कॉल को भारतीय मोबाइल नंबरों पर ट्रांसफर कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने कॉल सेंटर से 60 युवक-युवतियों को भी हिरासत में लिया, हालांकि, उनकी संलिप्तता सामने नहीं आने पर उन्हें छोड़ दिया गया. और इसके मास्टर माइंड करम इलाही को गिरफ्तार किया गया था।
हीफी