गृहमंत्री की कोठी का घेराव करने जा रही आशा वर्करों की पुलिस से नोकझोक

गृहमंत्री अनिल विज की कोठी का घेराव करने के लिए जा रही आशा वर्करों की पुलिस के साथ तीखीं नोकझोंक हो गई।

Update: 2023-09-13 11:23 GMT

अंबाला। गृहमंत्री अनिल विज की कोठी का घेराव करने के लिए जा रही आशा वर्करों की पुलिस के साथ तीखीं नोकझोंक हो गई। लेकिन पुलिस ने आशा वर्करों को कैंट बस अड्डे के समीप से घेराबंदी करते हुए हिरासत में ले लिया है। आशा वर्कर्स ने ताली बजाकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। बुधवार को पिछले एक महीने से हड़ताल पर चल रही आशा वर्करों ने अपनी मांगों को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। एक माह से भी ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद जब सरकार की ओर से आशा वर्कर्स की मांगों का संज्ञान नहीं लिया गया तो बुरी तरह से भड़क उठी आशा वर्कर्स अंबाला में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की कोठी का घेराव करने के लिए रवाना हो गई।


परंतु पहले से ही सजग पुलिस ने कैंट बस स्टैंड पर ही आशा वर्कर्स के अरमानों पर पानी फिराते हुुए उनको हिरासत में ले लिया। यहां पर आशा वर्कर्स की पुलिस के साथ तीखी नोंकझोंक भी हुई और उन्होंने थाली बजाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। गृहमंत्री की कोठी के घेराव के ऐलान के बाद कैंट बस स्टैंड पर भारी पुलिस बल की पहले से ही तैनाती की गई थी। जैसे ही आशा वर्कर्स बस स्टैंड पर गृहमंत्री की कोठी पर जाने के लिए इकट्ठा हुई वैसे ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। हिरासत में ली गई आशा वर्कर्स को पुलिस अब कुरुक्षेत्र, कैथल और नारायणगढ़ ले गई है।

Full View

Tags:    

Similar News