छठ पूजा घाटों पर सूर्य को दिया अर्घ्य- की गई सुख शांति की प्रार्थना

पानी में खड़े होकर श्रद्धालुओं ने उदय हो रहे सूरज की पूजा अर्चना की और अर्घ्य दिया।

Update: 2024-11-08 05:22 GMT

मुजफ्फरनगर। नहाय खाय के साथ शुरू हुए छठ महोत्सव के अंतिम दिन श्रद्धालुओं ने पानी में उतरकर छठ मैया की पूजा की और सूर्य को अर्घ्य देकर छठ मैय्या के पुत्रों की कुशलता और लंबी आयु के साथ सुख शांति की प्रार्थना की।

शुक्रवार को लोक आस्था के महापर्व छठ महोत्सव के अंतिम दिन छठ घाटों पर विधि विधान के साथ छठ मैया की पूजा अर्चना की गई। बृहस्पतिवार की देर शाम अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य देकर उनकी पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं ने शुक्रवार की सवेरे उदय कालीन सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के बाद अपने व्रत का पारायण किया।

शहर के ए टू जेड रोड स्थित बजरंग विहार में छठ महापर्व के लिए बनाए गए पक्के घाट के आसपास के क्षेत्र को रंग बिरंगी सुंदर झालरों से सजाया गया था।

उधर जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली के शुगर मिल एवं मंसूरपुर के शुगर मिल में भी छठ महोत्सव आयोजित किए गए। यहां पर निर्मित किए गए छठ घाटों को केले के पेड़ एवं गन्नों से सजाया गया था। श्रद्धालु अलग-अलग इलाकों से टोलियां बनाकर टोकरियों में पूजा की सामग्री लेकर घाट पर पहुंचे।

खतौली में जानसठ रोड पर स्थित राजबाहे के अलावा गंग नहर घाट पर आज श्रद्धालुओं का मेला सा लग रहा। पानी में खड़े होकर श्रद्धालुओं ने उदय हो रहे सूरज की पूजा अर्चना की और अर्घ्य दिया।Full View

Tags:    

Similar News