शुरू हुए अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन- करना होगा यह काम
12 मार्च से शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल तक चलेगी।;
नई दिल्ली। इंडियन आर्मी में जाने का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर आई है, सेना में जाने के लिए अग्नि वीर की भर्ती शुरू हो गई है। 12 मार्च से शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल तक चलेगी।
इंडियन आर्मी अग्निवीर भरती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। भारतीय सेना में जाकर देश सेवा करने का सपना देख रहे युवक 12 मार्च से 10 अप्रैल के बीच www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आर्मी की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक अग्नि वीर जनरल ड्यूटी जीडी, टेक्निकल, क्लर्क एवं स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेडसमैन, सैनिक फार्मा, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक, वूमेन पुलिस के पदों पर भर्ती होगी।
इसके अलावा हवलदार एजुकेशन, हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटिक कार्टो ग्राफर, जेसीओ कैटरिंग, जेसीओ रिलीजियस टीचर के पदों पर भी आर्मी की ओर से भर्ती निकाली गई है।
इस बार एक फॉर्म में दो पदों के लिए आवेदन करने का युवाओं को मौका मिलेगा दो।