फिर हुआ रेल हादसा- गिर्डर से टकराई मालगाड़ी- रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त
रेलवे के इंजीनियर और कर्मचारी मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त हुए ट्रैक की मरम्मत में जुट गए हैं।;
अमरावती। माल लादकर ले जा रही मालगाड़ी भारी लोडिंग की वजह से गिर्डर से टकरा गई, जिससे रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने की वजह से रेलवे ट्रैक जाम हो गया है। रेलवे के इंजीनियर और कर्मचारी मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त हुए ट्रैक की मरम्मत में जुट गए हैं।
सोमवार को आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में माल लादकर विशाखापट्टनम जा रही मालगाड़ी भारी लोडिंग की वजह से गिर्डर से टकरा गई, जिससे रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है। हादसे की वजह से अनकापल्ली और विशाखापट्टनम के बीच रेलवे ट्रैक जाम हो गया है, जबकि दूसरे ट्रैक से रेल गाड़ियों का सामान्य रूप से संचालन जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी इंजीनियरों एवं कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम तेजी के साथ किया जा रहा है।