आनंद शर्मा एचपीएससी के सदस्य पद की शपथ

आनंद कुमार शर्मा को हरियाणा लोक सेवा आयोग(एचपीएससी) का सदस्य नियुक्त किया गया है

Update: 2021-07-30 08:16 GMT

चंडीगढ़। आनंद कुमार शर्मा को हरियाणा लोक सेवा आयोग(एचपीएससी) का सदस्य नियुक्त किया गया है।

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज यहां राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में आनंद कुमार शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उपस्थित थे। आनंद कुमार शर्मा इससे पूर्व अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् के निदेशक के पद पर कार्यरत थे। उनका जन्म 20 मई 1973 को जींद के भम्भेवा गांव में हुआ था। उन्होंने रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर तक शिक्षा ग्रहण की है।

कार्यक्रम में राज्य की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, खेल एवं युवा मामलें राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह, हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी.एस. ढेसी, एचपीएससी चेयरमैन आलोक कुमार वर्मा, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह, हरियाणा निर्वाचन आयोग के चेयरमैन धनपत सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

वार्ता

Tags:    

Similar News