अमेजन के डिस्काउंट कूपन ने रेस्टोरेंट में ऐसे फुडवा दिए लोगों के सिर
मामला गाली गलौच की शुरुआत से मारपीट तक पहुंच गया।
नोएडा। अमेजन कंपनी की ओर से दिए गए डिस्काउंट कूपन को साथ लेकर खुशी-खुशी स्पेक्ट्रम मॉल में खुले रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिये पहुंचे परिवार ने जमकर डिनर का लुफ्त उठाया। बाद में जब 12000 रुपए का बिल आया तो उसमें लगे टैक्स के पैसों को लेकर झिकझिक शुरू हो गई। मामला गाली गलौच की शुरुआत से मारपीट तक पहुंच गया। नजदीक खड़ी महिलाएं और सिक्योरिटी गार्ड बीच बचाव करते रहे लेकिन दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर प्रहार करने में जुटे रहे। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
सोमवार को डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया है कि महानगर के सेक्टर 51 की रहने वाली एक महिला रविवार की देर रात अपने परिवार के लोगों को साथ लेकर मेट्रो सिटी के सेक्टर 75 में स्थित स्पेक्ट्रम माल के भीतर खुले ड्यूटी फ्री रेस्टोरेंट में डिनर करने के लिए गई थी।
परिवार के 12 सदस्यों ने रेस्टोरेंट में बैठकर इत्मीनान से मनपसंद डिनर किया और जब 12000 रुपए का बिल आया तो उसमें जोड़े गए 970 रूपये के टैक्स को लेकर परिवार के लोग एतराज जताने लगे। बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई जो गाली गलौज से होती हुई मारपीट की नौबत तक पहुंच गई।
डीसीपी ने बताया है कि खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट में आए लोगों को अमेजन की ओर से डिस्काउंट कूपन प्राप्त हुआ था। रेस्टोरेंट की ओर से बिल दिए जाने पर जब इन लोगों ने अमेजन का कूपन दिखाकर सर्विस टैक्स नहीं देने की बात कही तो रेस्टोरेंट प्रबंधन कहने लगा कि हम छूट के साथ आपको टैक्स माफ करके नहीं दे सकते हैं। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के मारपीट हुई है। उन्होंने कहा है कि जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।