एयरफोर्स का सुखोई फाइटर जेट क्रैश होकर खेत में गिरा- दोनों पायलट...
जेट उड़ा रहे दोनों पायलट सुरक्षित निकलकर बाहर आ गए हैं।
नई दिल्ली। नासिक में हुए बड़े हादसे में वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई जेट दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद खेत के भीतर जाकर गिरा है। जेट उड़ा रहे दोनों पायलट सुरक्षित निकलकर बाहर आ गए हैं।
मंगलवार को महाराष्ट्र के नासिक में हुए हादसे में एयर फोर्स का फाइटर जेट सुखोई दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। नासिक रेंज के विशेष महानिरीक्षक डीआर कराले द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर फोर्स के सुखोई SU-30 MKI विमान के पायलट एवं को पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए हैं। यह हादसा शिरस गांव के पास होना बताया जा रहा है, जहां क्रैश होने के बाद एयरफोर्स का फाइटर एक खेत के भीतर जाकर गिर गया।