एक्सप्रेस वे पर उतरे वायुसेना के लड़ाकू विमान- रनवे पर आया कुत्ता

भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान उतरे तो एयर शो के दौरान रनवे पर कुत्ता आ जाने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

Update: 2023-06-24 08:24 GMT

सुल्तानपुर। आपातकालीन अभ्यास के तहत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान उतरे तो एयर शो के दौरान रनवे पर कुत्ता आ जाने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

शनिवार को आपातकालीन अभ्यास के अंतर्गत भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अपने करतब दिखाने के लिये उतरे हैं। एक्सप्रेस वे के रनवे पर तकरीबन 4 घंटे तक चलने वाले एयर शो के दौरान जब अचानक से रनवे पर एक कुत्ता आ गया तो मौके पर अफरातफरी के हालात बन गए।

आनन-फानन में रनवे पर पहुंचे कुत्ते को मौके से खदेड़ कर भगाया गया। तकरीबन 4 घंटे तक चलने वाले इस एयर शो में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के अलावा हेलीकॉप्टर तथा विभिन्न प्रकार के विमान हिस्सा ले रहे हैं।


फाइटर प्लेन सुखोई और मिराज ने एयर स्ट्रिप 3.2 किमी पर टच एंड गो की एक्सरसाइज की। 4 घंटे चलने वाले एयर शो के लिए 12 किलोमीटर का एरिया सील कर दिया गया है। इससे पहले वर्ष 2018 में एयर स्ट्रिप पर फाइटर प्लेन ने टच एंड गो किया था। भारतीय वायुसेना के इस एयर शो को देखने के लिए आस-पास के तकरीबन 25-30 गांवों के ग्रामीण मौके पर पहुंचे हैं। हालांकि, एयरफोर्स के अफसरों ने ग्रामीणों को 1-2 किलोमीटर पहले ही रोक दिया है।Full View

Tags:    

Similar News