4 साल से पहले जॉब नहीं छोड़ सकेंगे अग्निवीर, साल में 30 दिन की छुट्टी
इंडियन एयरफोर्स की ओर से की जाने वाली अग्निवीरों की भर्ती के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है।
नई दिल्ली। इंडियन एयरफोर्स की ओर से की जाने वाली अग्निवीरों की भर्ती के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है।तीनों सेनाओं में सबसे पहले अग्निपथ योजना के अंतर्गत अपनी गाइडलाइन जारी करने वाली एयरफोर्स की ओर से कहा गया है कि 4 साल से पहले अग्निवीर इंडियन एयरफोर्स नहीं छोड़ सकेंगे।
रविवार को देश की तीनों सेनाओं में एक मुख्य इंडियन एयर फोर्स की ओर से आज सबसे पहले अग्निपथ योजना के अंतर्गत की जाने वाली अग्निवीरों की भर्ती की गाइडलाइन जारी कर दी गई है। एयरफोर्स की गाइडलाइन के मुताबिक योजना के अंतर्गत चयन में भर्ती होने वाले अग्निवीर 4 साल से पहले अपनी जॉब नहीं छोड़ सकेंगे, यानी अग्निवीरों को 4 साल की नौकरी पूरी करनी पड़ेगी। यदि अग्निवीर नौकरी छोड़ना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए उन्हें विभागीय अधिकारियों की अनुमति लेनी पड़ेगी।
अग्निवीरों की भर्ती में फंसा सबसे बड़े पेंच छुट्टी और अवार्ड के संबंध में एयरफोर्स की ओर से स्पष्ट किया गया है कि भर्ती हुए अग्निवीर सभी सैन्य सम्मान के हकदार होने के साथ-साथ पुरस्कार भी प्राप्त कर सकेंगे।
भर्ती हुए अग्निवीरों को साल भर में 30 दिन की छुट्टी भी दी जाएगी। इसके अलावा बीमार होने की दशा में चिकित्सक द्वारा दी गई सलाह के मुताबिक सिक लीव भी अग्निवीर ले सकेंगे।