बिना प्रेस कपड़े के बाद अब ऊर्जा मंत्री साइकिल से जाएंगे सब्जी मंडी

सब्जी लेने के लिए मंडी जाना पड़े तो मैं साइकिल पर सवार होकर जाऊंगा।;

Update: 2025-03-17 06:18 GMT

भोपाल। 1 साल तक बिना प्रेस वाले कपड़े पहनने का ऐलान करने वाले ऊर्जा मंत्री ने अब साइकिल पर सवार होकर सब्जी लेने के लिए मंडी तक जाने की घोषणा की है। कांग्रेस ने एनर्जी मिनिस्टर के इस ऐलान को पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है। 

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि अगर मैं ग्वालियर में अपने घर पर मौजूद है और मुझे सब्जी लेने के लिए मंडी जाना पड़े तो मैं साइकिल पर सवार होकर जाऊंगा।

उन्होंने कहा है कि अगर मीटिंग में समय है तो हमें साइकिल पर सवार होकर उसमें शामिल होने जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि कुछ देर अगर हम गर्मी में बिना एसी के बैठ जाएंगे तो क्या कुछ नुकसान होगा?

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने पिछले दिनों 1 साल तक बिना प्रेस किए कपड़े पहनने का ऐलान किया था। इससे पहले भी वह कभी नाले में उतर कर साफ सफाई करने और कभी जूते चप्पल नहीं पहनने का संकल्प लेते हुए चर्चा में रह चुके हैं।

उधर राज्य में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने ऊर्जा मंत्री के बिना प्रेस किए कपड़े पहने तथा साइकिल पर सब्जी मंडी जाने के ऐलान को नौटंकी करार देते हुए इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया है।Full View

Tags:    

Similar News