खुफिया रिपोर्ट के बाद सेना ने खोज निकाले आईईडी बम और फिर..

खोज कर निकाले गए इन आईईडी बमों का वजन तकरीबन 33 किलो था।;

Update: 2024-07-21 08:24 GMT

नई दिल्ली। सेना एवं मणिपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए आधा दर्जन से अधिक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस यानी आईईडी बम डिफ्यूज किए हैं। खोज कर निकाले गए इन आईईडी बमों का वजन तकरीबन 33 किलो था।

वर्ष 2023 से चल रही जातीय हिंसा में बुरी तरह झुलस रहे मणिपुर में सेना एवं मणिपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए ऑपरेशन के अंतर्गत बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए इंफाल में खोजबीन कर सात इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस यानी आईडी बम डिफ्यूज किए गए हैं ।

खोजबीन करके निकाले गए इन आईईडी बम के बारे में सेना को एक खुफिया रिपोर्ट के माध्यम से जानकारी हासिल हुई थी। इसके बाद मणिपुर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए सेना ने गुप्त ठिकाने पर रखे गए इन बमों को खोज निकाला और उन्हें डिस्फयूज कर दिया। बम स्क्वॉड ने सैंचांग इथम इलाके में 33 किलो वजन वाले सभी आईडी बम डिफ्यूज कर दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि मणिपुर में चल रही जातीय हिंसा में अभी तक तकरीबन 220 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और इस दौरान तकरीबन 50000 लोग आंतरिक रूप से विस्थापित जीवन व्यतीत करने को मजबूर हुए हैं।

Tags:    

Similar News