डॉक्टर का मर्डर करने के बाद लाश को ट्यूबवेल की हौज में फेंका

लेकिन असली कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा।;

Update: 2025-03-27 11:17 GMT

सहारनपुर। हमलावरों ने डॉक्टर की हत्या करने के बाद उसकी लाश को जंगल स्थित ट्यूबवेल की हौंज में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। चिकित्सक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हौज में पड़ी लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के पीरखेडी- सरबतपुर मार्ग पर जंगल स्थित खेत की ट्यूबवेल की हौज में डॉक्टर की लाश पड़ी हुई मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

ट्यूबवेल की होज में लाश पड़ी होने की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।

मृतक की पहचान गागलहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के गांव शरबतपुर के रहने वाले प्रदीप पुत्र धनपाल के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक मौत का निवाला बना प्रदीप गांव में बीयूएमएस डॉक्टर था।

पुलिस द्वारा की गई आरंभिक छानबीन में प्रदीप के शरीर पर कई स्थानों पर चोट के निशान होना पाये गए हैं। इसे लेकर ग्रामीण डॉक्टर की हत्या किया जाना बता रहे हैं, जबकि गागलहेड़ी कोतवाल सुरेश कुमार ने बताया है कि प्रारंभिक जांच में प्रदीप की मौत नशे की हालत में हौज में गिरने की वजह से हुई है। लेकिन असली कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा।Full View

Tags:    

Similar News