आरजेडी सुप्रीमो की बिगड़ी तबीयत- दिल्ली ले जाने की तैयारी

वह अपने बेटे तेजस्वी यादव के साथ प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।;

Update: 2025-04-02 07:17 GMT

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पुराने जख्म ने उनकी तकलीफ को बढ़ा दिया है। बीते दो दिन से खराब चल रही तबीयत के चलते अब लालू यादव को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारी चल रही है।

बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को एयर एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए राजधानी दिल्ली ले जाया जा रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी यादव के आवास पर राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उन्हें राजधानी दिल्ली ले जाने की सलाह दी है।

बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव की तबीयत बीते दो दिन से खराब चल रही है। जानकारी मिल रही है कि शुगर में हुई बढ़ोतरी के चलते एक पुराने जख्म ने लालू प्रसाद यादव की तकलीफों को और अधिक बढ़ा दिया है।

उल्लेखनीय है कि 7 दिन पहले 26 मार्च को लालू प्रसाद यादव वक्फ संशोधन बिल- 2025 के खिलाफ मुस्लिम संगठनों की ओर से गर्दनीबाग में आयोजित किए गए प्रदर्शन में शामिल हुए थे।

वह अपने बेटे तेजस्वी यादव के साथ प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।Full View

Tags:    

Similar News