दुल्हन की शर्ते सुन बोला पति मेरी मां मुझे बख्श- 3 घंटे में रिश्ता खत्म
लाख समझाने के जब दुल्हन अपनी शर्तों में ढील को तैयार नहीं हुई तो पति पत्नी का 3 घंटे तक चला रिश्ता एक ही झटके में टूटा।
झांसी। शादी के बाद लाल जोड़ा पहनकर ससुराल पहुंची दुल्हन ने जब पति के सामने बहुत सारी शर्ते रख दी तो उन्हें सुनकर वह और उसके परिजन चकरघिन्नी बन गए। लाख समझाने के बावजूद जब दुल्हन अपनी शर्तों में ढील को तैयार नहीं हुई तो पति पत्नी का 3 घंटे तक चला रिश्ता एक ही झटके में टूट गया। दरअसल झांसी के शाहजहांपुर के रहने वाले 35 साल के कौशल राजपूत की 2 अगस्त को महाराष्ट्र की रहने वाली लड़की के साथ शादी हुई थी। महाराष्ट्र में रहकर एक फैक्ट्री में काम करने वाले जैगुआर के निवासी दोस्त ने अपने मामा से कौशल राजपूत की शादी के लिए बात की थी।
उस फैक्ट्री में एक महिला भी काम करती थी जो बातचीत किये जाने पर अपनी बेटी की शादी कौशल राजपूत के साथ करने को तैयार हो गई। दोनों पक्षों की रजामंदी के बाद 2 अगस्त की तिथि शादी के लिए फाइनल की गई। 1 अगस्त को दुल्हन की मां अपनी बेटी, बहन, भाई और चाचा के साथ शाहजहांपुर पहुंची। इस दौरान कौशल के रिश्तेदार भी जमा हो गए। शाहजहांपुर के ज्योतिपुर माता मंदिर में 2 अगस्त को दोनों की शादी धूमधाम के साथ संपन्न हुई।
ससुराल पहुंची दुल्हन के परिजनों को 3 अगस्त को वापस महाराष्ट्र लौटना था, जब दुल्हन की मां और उसके परिजन कार में सवार होकर महाराष्ट्र के लिए रवाना होने लगे तो अचानक ससुराल में कमरे से बाहर निकलकर आई दुल्हन ने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया। काफी मनाने के बाद वह एक शर्त पर ससुराल में रुकने को राजी हुई कि उसकी मां ससुराल में उसके साथ रहेगी और वह घर पर खाना बनाने के बजाय होटल से आया खाना ही खाएगी। ससुराल वालों ने नई नवेली दुल्हन को की इन अजीबोगरीब शर्तों को मानने से इंकार कर दिया। बाद में कपड़े खरीदने के बहाने बाजार गई दुल्हन अपनी मां के साथ जाने की जिद पर अड़ गई। विवाद बढ़ने तक मामला थाने पहुंचा। जहां दुल्हन अपनी जिद पर अड़ी रही। घंटों तक चली जद्दोजहद के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे से रिश्ते को तोड़ दिया है।